CM हेमंत ने बिरसा मुंडा गांव में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार का शुभारंभ किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2021

रांची। झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य की स्थापना दिवस पर विभिन्न सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड,पेंशन योजना, जॉब कार्ड सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान शुरू किया है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू में 17 नवंबर से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी पाबंदी

सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य की स्थापना दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा जिसका समापन 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर होगा।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास