CM Mohan Yadav का Gwalior-Chambal को तोहफा, Jyotiraditya Scindia के आग्रह पर व्यापार मेले में Road Tax माफ

By प्रेस विज्ञप्ति | Jan 13, 2026

भोपाल/ग्वालियर। आज मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विश्व-प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल खरीद पर रोड टैक्स में छूट देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में आग्रह किया था, जिसे आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंज़ूरी प्रदान की गई।

 

इसे भी पढ़ें: Pune-PCMC Election: साथ रहकर भी जुदा राहें, Fadnavis बोले- Ajit Pawar ने तोड़ा हमारा भरोसा


यह निर्णय ग्वालियर–चंबल अंचल के व्यापार, उद्योग और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। सिंधिया ने ग्वालियर व्यापार मेले की ऐतिहासिक विरासत, उसके आर्थिक महत्व तथा क्षेत्रीय विकास में उसकी भूमिका को रेखांकित करते हुए ऑटोमोबाइल क्षेत्र को विशेष प्रोत्साहन देने पर बल दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए कैबिनेट ने यह जनहितैषी फैसला लिया।



विरासत और विकास का प्रतीक है ग्वालियर व्यापार मेला

ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत वर्ष 1905 में महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा की गई थी। एक सदी से अधिक की यात्रा में यह मेला एशिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित व्यापार मेलों में शामिल हो चुका है तथा स्थानीय कारीगरों, व्यापारियों और उद्योगों के लिए एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें: Annamalai का DMK पर बड़ा हमला, कहा- वादे पूरे न कर Tamil Nadu की जनता को दिया धोखा


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कहा यह कदम ग्वालियर–चंबल अंचल के आर्थिक विकास, व्यापार विस्तार और जनकल्याण को नई मजबूती प्रदान करेगा।


प्रमुख खबरें

असली चैंपियन तो डी गुकेश हैं, अमेरिकन वेस्ली सो ने फ्रीस्टाइल चेस पर छेड़ी बड़ी बहस

क्रिकेटर शिखर धवन ने सोफी शाइन को पहनाई अंगूठी, सोशल मीडिया पर साझा करी जानकारी

आर अश्विन ने न्यूज़ीलैंड की रणनीति और जुझारूपन की तारीफ की, पहले वनडे पर दिया बड़ा बयान

Shaksgam Valley Dispute Explained: PoK में पाकिस्तान की 1963 वाली वो हरकत, जिसको लेकर आज भारत-चीन भिड़े