CM Nitish kumar: चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, 10 तारीख को खाते में आएंगे इतने रुपए

By अंकित सिंह | Jun 21, 2025

बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी। जुलाई महीने से सभी लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर से पेंशन मिलेगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह राशि महीने की 10 तारीख को सभी लाभार्थियों के खाते में भेज दी जाए। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी।

 

सीएम ने कहा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी। बिहार डीसीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि सीएम ने विधवाओं, बुजुर्गों और विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए पेंशन में वृद्धि की है। मैं इसके लिए सीएम को धन्यवाद देता हूं।

प्रमुख खबरें

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद

6 जनवरी को CM बनेंगे डीके शिवकुमार, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा

रांची एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, रनवे से टकराया पिछला हिस्सा