जातिगत जनगणना: 23 अगस्त को PM मोदी से होगी CM नीतीश की मुलाकात, तेजस्वी भी रह सकते हैं साथ

By अंकित सिंह | Aug 19, 2021

जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर 23 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मिलने का वक्त मांगा था। फिलहाल प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को मिलने का वक्त दे दिया है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात को लेकर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में नीतीश कुमार ने लिखा कि जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया। आपको बता दें कि हाल में ही जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है। जदयू और राजद की ओर से लगातार जाति आधारित जनगणना की मांग की जा रही है जबकि केंद्र सरकार इसे खारिज कर चुकी है। इसी को लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रह सकते हैं। 

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील