मध्यप्रदेश में आगामी वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने बुलाई बैठक

By सुयश भट्ट | Aug 21, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहम बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई है, जो खुद तो डूबेगी और जो उसमें बैठेगा वो भी डूबेगा: CM शिवराज 

आपको बता दें कि वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर इस बैठक में प्रदेश के 52 जिलों के प्रभारी मंत्री, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, कलेक्टर और कमिश्नर मौजूद रहे। वहीं बैठक के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी महावैक्सीनेशन अभियान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसे भी पढ़ें:मोहर्रम के दिन मरने वालों को मिलती है जन्नत,अपनी मां से यह सुनकर युवती ने लगाई फांसी 

दरअसल प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को आयोजित महाअभियान के दूसरे चरण में वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाएगा जिन्होंने समय से दूसरा डोज नहीं लगवाया है। हालांकि इस अभियान के मद्देनजर एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग