CM सोनोवाल ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने हर विभाग में भर्तियों में घोटाले किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2020

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कांग्रेस पर हर विभाग में भर्ती में घोटाला शुरू करने और राज्य सरकार की आलोचना करके अपने ‘कुकृत्यों’ को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने सोमवार को माजुली में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस को दूसरों के दोष खोजने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि वह खुद भ्रष्टाचार और अनैतिक आचरण की जनक है। सोनोवाल ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान, इस सरकार(भाजपा नेतृत्व वाली) ने राज्य के 80,000 युवाओं को योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से नियमित और संविदात्मक नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि असम में भ्रष्टाचार के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है, और सरकार दोषी पाए जाने पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को भी सलाखों के पीछे डालने में संकोच नहीं करती। 

इसे भी पढ़ें: असम में कोरोना संक्रमण के 1,518 नए मामले सामने आये, अब तक 760 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में असम पुलिस उप निरीक्षक भर्ती के संबंध में राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था जिसे विसंगतियों के सामने आने पर रद्द कर दिया गया। सोनोवाल ने कहा कि “कांग्रेस ने गरीब बच्चों का खाना छीनने में भी संकोच नहीं किया” क्योंकि कांग्रेस के शासन में ही “समाज कल्याण विभाग में घोटाले, फर्जी लाभार्थियों के नाम पर राशन कार्ड, इंदिरा आवास योजना के तहत घरों के आवंटन आदि हुए।” सोनोवाल ने कहा, “कांग्रेस बिना किसी आधार के राज्य सरकार की हर कार्रवाई की आलोचना करके अपने कुकृत्यों को ढकने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोगों को इस तरह की कुटिल रणनीतियों से गुमराह नहीं किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar