असम में कोरोना संक्रमण के 1,518 नए मामले सामने आये, अब तक 760 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

Assam

असम में पिछले 24 घंटे में 35,670 नमूनों का परीक्षण किया गया। राज्य में अब तक 36,73,960 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्री ने कहा कि राज्य में फिलहाल 34,831 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,52,124 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

गुवाहाटी। असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,518 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,718 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 760 हो गई।

इसे भी पढ़ें: हैदराबाद हवाई अड्डे से 6.62 करोड़ रुपये का सोना और अन्य कीमती सामान जब्त

सरमा ने कहा कि असम में पिछले 24 घंटे में 35,670 नमूनों का परीक्षण किया गया। राज्य में अब तक 36,73,960 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्री ने कहा कि राज्य में फिलहाल 34,831 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,52,124 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़