गोल्ड मेडल जीतने वाले सौरभ को योगी देंगे 50 लाख का पुरस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2018

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इण्डोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर मेरठ के सौरभ चौधरी को आज बधाई देते हुए राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में मेरठ के ही कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी रवि कुमार को भी हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने रवि कुमार को 20 लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाने की घोषणा की।

योगी ने कहा कि निर्धारित आयु पूर्ण करने पर 16 वर्षीय सौरभ चौधरी को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने रवि कुमार को भी राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ तथा रवि ने लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है। प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने सौरभ और रवि को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि से प्रदेश के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।

प्रमुख खबरें

भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल, जनता लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाएगी: हुड्डा

Election Commission प. बंगाल में चौथे चरण के लिए केंद्रीय बलों की 578 कंपनी तैनात करेगा

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें