यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी का दलित दांव, फेल हो जाएंगे अखिलेश-मायावती के सारे प्लान

By अंकित सिंह | Jan 14, 2022

एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं का इस्तीफा जारी है तो वहीं दूसरी ओर भगवा पार्टी अपनी रणनीति को और मजबूत करने में जुट गई है। इस्तीफा देने वाले ज्यादातर नेताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार में दलित, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समुदाय की नहीं सुनी गई। तो वही उत्तर प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर रहे योगी आदित्यनाथ आज अचानक दलित बस्ती में पहुंच गए। दरअसल, मौका मकर संक्रांति का था। मकर संक्रांति के अवसर पर अपने गृह नगर गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने दलित जाति के व्यक्ति अमृतलाल भारती के यहां भोजन किया। मकर संक्रांति के अवसर पर उन्होंने अमृतलाल भारती के यहां खिचड़ी खाई और परिवार के लोगों से बातचीत भी किया। विपक्षी नेता योगी आदित्यनाथ को लगातार दलित विरोधी बता रहे हैं जबकि आज उन्होंने दलित के यहां भोजन भी किया। इससे पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं जब योगी आदित्यनाथ ने दलितों के यहां भोजन किया है। इसे योगी आदित्यनाथ का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने जहां सबका साथ सबका विकास का संदेश दिया। वही यह भी बता दिया कि वह किसी से भेदभाव नहीं करते हैं। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दलितों को बिना किसी भेदभाव के मिला है। उन्होंने कहा कि उप्र में समाजवादी पार्टी की सरकार के पूरे पांच साल के कार्यकाल में कुल 18,000 घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को दिए गए, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने योजना के तहत गरीबों और वंचितों को 45 लाख घर दिए हैं। हमारे लिए यह सामाजिक न्याय हैं।

 

इसे भी पढ़ें: क्या अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को हरा सकते हैं? इस आधार पर सामाजवादी पार्टी को मिल सकता है फायदा


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लगातार योगी आदित्यनाथ को दलित विरोधी बताने वाले नेताओं को अपनी पार्टी में करने की कोशिश कर रहे हैं। वही मायावती लगातार दलित की राजनीति करती हैं। योगी आदित्यनाथ के इस कदम से कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। अखिलेश यादव इस बार के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम और यादव समीकरण के साथ-साथ अपने पक्ष में दलितों को भी करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने कई दलों के साथ गठबंधन किया है और कई बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कर रहे हैं। मायावती को इस बात पर यकीन है कि दलित उन्हें एक बार फिर से वोट देगा। देखना दिलचस्प होगा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति किस ओर जाती है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के अकोला में दो कारों की टक्कर में दो नवजात समेत छह की मौत

Andhra Pradesh Elections: आंध्र प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो चुकी कांग्रेस क्या दिखा पाएगी कोई करिश्मा

सोनिया-मनमोहन की सरकार में आलिया-मालिया-जमालिया आते थे, अमित शाह ने की वोट फॉर जिहाद की बजाए वोट फॉर विकास वालों को चुनने की अपील

अविवाहित युवती ने नवजात शिशु को लिफाफे में डालकर सड़क पर फेंका