विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे CM योगी, सरकारी नौकरी और 50 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की

By अंकित सिंह | Dec 11, 2021

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। इन्हीं 13 लोगों में शामिल थे उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। उन्होंने विंग कमांडर को श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों  के दुख को साझा किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख के आर्थिक मदद का भी ऐलान किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ है। राज्य की ओर से शहीद परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। प्रत्येक भारतवासी अपनी पूरी संवेदना के साथ विंग कमांडर चौहान के परिजनों के साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री ने विंग कमांडर चौहान के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा एक संस्था का नामकरण उनके नाम पर करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल जनपद देवरिया निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 

 

इसे भी पढ़ें: बेटियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, सीडीएस रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियां गंगा में विसर्जित


आपको बता दें कि विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की उम्र 42 वर्ष के थे और वह कोयंबटूर में भारतीय वायु सेना स्टेशन में तैनात थे। उनका जन्म और पालन-पोषण आगरा में हुआ। पृथ्वी सिंह चौहान का पूरा परिवार आगरा में ही रहता है। पृथ्वी सिंह चौहान mi-17 v5 हेलीकॉप्टर के पायलट थे। आपको बता दें कि दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह फिलहाल जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। पृथ्वी सिंह चौहान का आज पार्थिव शरीर आगरा पहुंचा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

प्रमुख खबरें

1 करोड़ के इनामी नक्सली रामधेर मज्जी ने गिरोह के साथ किया सरेंडर, MMC ज़ोन हुआ नक्सल मुक्त

Parliament Winter Session: वंदे मातरम् के 150 साल पूरे, लोकसभा में 10 घंटे चलेगी चर्चा

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा

Wedding Dress According To Zodiac Sign: राशि के हिसाब से चुनें अपनी शादी का लहंगा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली