सपा के हंगामे पर बोले CM योगी, ज्यादा गर्मी न दिखाएं, जो भाषा समझते हैं वैसा डोज समय-समय पर देता हूं

By अभिनय आकाश | Feb 25, 2021

कल विधानसभा में अपने धारदार भाषण से विपक्ष की बोलती बंद कर देने के बाद आज विधान परिषद में सीएम योगी ने जब बोलने शुरू किया तो विपक्ष के नेताओं ने योगी को टोकना शुरू कर दिया। जिसके बाद तो योगी आदित्यनाथ का अलग ही अंदाज देखने को मिला। सीएम योगी बोल रहे थे कि किसान-किसान की बात करके कैसे गुमराह करने का प्रयास हो रहा है। इसमें समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस भी.. सीएम योगी ने बस इतना बोला कि विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद सीएम योगी ने कहा कि अपने घर की खीझ को यहां पर मत उतारिए। सीएम योगी ने शोर मचाते विपक्षी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि इतना उत्तेजित होने की आवश्यकता नहीं है। अच्छे ढंग से आप अपनी बात को यहां पर रख सकते हैं। लेकिन फिर से सदन में नेताओं द्वारा सीएम योगी को टोक दिया गया। फिर सीएम योगी ने कहा कि मैं जानता हूं आप लोग किस प्रकार कि भाषा समझते हैं और उसी प्रकार का डोज समय-समय पर देता हूं। हालांकि इस बात पर सपा सदस्य नरेश उत्तम ने आपत्ति करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार ठीक कर दूंगा, डोज दे दूंगा की बात करते हैं। मुख्यमंत्री खुद योगी हैं। उन्हें इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा, पिछली सरकार के मुकाबले कम हुए अपराध

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये सदन है सदन के शिष्टाचार को आप पहले सीखिए और तब बात करिए। लेकिन सदन में हंगामा जारी रहता है फिर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये गर्मी यहां दिखाने की आवश्यकता नहीं है। मैं जानता हूं जो जिस भाषा को समझते हैं। जिस भाषा में समझेंगे उसी भाषा में उसको जबाव देंगे। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला