CM योगी का बड़ा दावा- चुनाव बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी ही दिखाई देगी, सपा-बसपा के नेताओं ने विदेश भागने के लिए बुकिंग शुरू कर दी

By अभिनय आकाश | Mar 04, 2022

उत्तर प्रदेश में हो रहा विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। छह चरणों की वोटिंग के बाद अब राज्य में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होना शेष रह गया है। सातवें चरण में राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होनी है। राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव प्रचार भी तेज है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज अपनी चुनावी सभा में अखिलेश यादव, बसपा और मुख्तार अंसारी पर तीखा हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्होंने 70 सालों तक आपको पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाया, वोट की चोट से इनको इतना तरसाओ कि आने वाले समय में राजनीति का अपरा​धीकरण करने वाले, राजनीति में वंशवाद फैलाने वाले लोग फिर से सार्वजनिक जीवन में आकर आपका शोषण करने का दुस्साहस न कर सकें।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बताया हिंदू धर्म का मतलब, बोले- भाजपा वाले झूठ के नाम पर लेते हैं वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो धमकीवाद, दंगाई, माफिया साढ़े चार सालों तक दुबके हुए थे। चुनाव की आहट के बाद से फिर से बिलबिलाने लग गए थे उनको मालूम है कि 10 मार्च के बाद फिर से क्या होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में जब यह तय हो चुका है कि भाजपा की गठबंधन की सरकार बनने जा रही है तो अभी से विपक्षी नेताओं के पैरों की नीचे की ज़मीन खिसकती हुई दिखाई दे रही है। सपा-बसपा के नेताओं ने विदेश भागने के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: अपनी चुनावी सभाओं में ओमप्रकाश राजभर क्यों कह रहे- 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ  ने सीटों के आंकड़े को लेकर बयान देते हुए कहा कि बीजेपी का स्कोर पौने 300 को पार कर चुका है। 10 मार्च के चुनाव परिणाम के बाद पूरे प्रदेश के अंदर केवल बीजेपी बीजेपी दिखाई देगी। इस भय से सपा, बसपा के बहुत सारे नेताओं ने अभी से  विदेश भागने की अपनी बुकिंग शुरू कर दी है। 

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष