विस्फोटक उपकरण मिलने के बाद सीएनएन ने की व्हाइट हाउस की आलोचना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2018

न्यूयॉर्क। अमेरिकी समाचार नेटवर्क सीएनएन के प्रमुख जेफ जकर ने कहा कि व्हाइट हाउस के पास मीडिया पर हो रहे हमलों की गंभीरता की समझ नहीं है। बुधवार को सीएनएन के न्यूयॉर्क स्थित ब्यूरो दफ्तर को पांच घंटे के लिए खाली कराया गया था क्योंकि वहां किसी के द्वारा विस्फोटक उपकरण भेजने का पता चला था। सीएनएन ने बुधवार को अपने स्क्रीन पर घोषणा की थी कि उसने एक संदिग्ध पैकेट मिलने के कारण अपना न्यूयॉर्क ब्यूरो खाली कर दिया है। पैकेट ठीक वैसा ही है जैसा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को भी भेजा गया। लेकिन ऐसा लगता है कि सीएनएन के कार्यालय में विस्फोटक उपकरण गलत पहचान की वजह से भेजा गया था क्योंकि इस पैकेट में सीआईए के पूर्व निदेशक जॉन ब्रेनन को संबोधित किया गया था, जो लगातार ट्रंप की आलोचना करते रहते हैं।

सीएनएन नेटवर्क के कर्मियों में निराशा है क्योंकि नेताओं को जो विस्फोटक उपकरण भेजे गए थे, उसी तरह सीएनएन में भी विस्फोट उपकरण भेजा गया लेकिन प्रशासन यह समझने को तैयार नहीं है कि सीएनएन भी निशाना था। ट्रंप के चुनाव अभियान के अध्यक्ष ब्रैड पार्स्कल ने चंदा मांगने वाले एक ईमेल पर यह कहते हुए माफी मांगी कि यह ईमेल पूर्व नियोजित था और मेल भेजे जाने से पहले विस्फोटक की खबरों का पता नहीं चला था। पार्स्कल ने कहा कि अभियान सीएनएन या किसी के खिलाफ भी हिंसा के व्यवहार को स्वीकार नहीं करता है। सीएनएन वर्ल्डवाइड के अध्यक्ष जकर ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति और खास तौर पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव को यह समझना चाहिए कि उनकी बातें मायने रखती है। अभी तक उन्होंने ऐसी समझ दिखाई नहीं है।’’ व्हाइट हाउस की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

 

प्रमुख खबरें

GST संग्रह दो लाख करोड़ रुपये के पार, अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा

Adani Energy सॉल्यूशंस का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 13.26 प्रतिशत घटकर 381.29 करोड़ रुपये

Prajwal Revanna के बहाने प्रियंका गांधी ने फिर साधा मोदी पर निशाना, बोलीं- वह लोगों की हकीकत से कोसों दूर

West Bengal: अधीर रंजन पर नरम, TMC पर गरम, मुर्शिदाबाद को लेकर क्या है भाजपा की रणनीति