सिम सत्यापन के नये तरीकों के लिए और समय मांगा सीओएआई ने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2017

सेल्यूलर कंपनियों के संगठन सीओएआई ने विशिष्ट पहचान प्राधिकार (यूआईडीएआई) से मोबाइल ग्राहकों के सिम के आधार आधारित पुनर्सत्यापन की प्रणाली कार्यान्वित करने के लिए और समय मांगा है। इस तरह की व्यवस्था के लिए मौजूदा समय सीमा एक दिसंबर है। सेल्यूलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने कहा, ‘हम तैयार नहीं हैं। हमने यूआईडीएआई व दूरसंचार विभाग को बताया है कि यूआईडीएआई ने इस बारे में कंपनियों को जो समय सीमा दी है वह कार्यान्वयन के लिहाज से अव्यावहारिक है।’ 

उन्होंने इस बारे में यूआईडीएआई को पत्र भेजा है। सीओएआई इसके साथ ही एसएमएस आधारित, एक बारगी पासवर्ड ओटीपी को भी नयी प्रणाली में शामिल करने पर जोर दे रहा है। इस प्रक्रिया में वेब आधारित व आईवीआरएस आधारित प्र​क्रिया को हरी झंडी दिखाई गई है। इसके अनुसार इसके अलावा नयी प्रणाली में ग्राहक अधिग्रहण फार्म सीएएफ में उचित बदलावों की जरूरत है और कंपनियों को कम से कम किसी मुख्य मुद्दे पर फैसला किए जाने के बाद कम से कम 4 से 6 सप्ताह का समय चाहिए होगा। सीओएआई एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया सहित प्रमुख दूरसंचार कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।

 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज