कोल इंडिया पिछले साल के उत्पादन आंकड़े को पार करेगी: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2020

हैदराबाद। कोल इंडिया लिमिटेड इस साल पिछले वर्ष के उत्पादन आंकड़े को पार कर जाएगी। कोयला मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि लंबी बारिश की वजह से दिपका खान में उत्पादन प्रभावित हुआ। इसके बावजूद कंपनी पिछले साल की तुलना में अधिक उत्पादन करने में सफल रहेगी। कोल इंडिया का 2018-19 में उत्पादन 60.68 करोड़ टन रहा था। उसकी बिक्री 60.81 करोड़ टन रही थी।

इसे भी पढ़ें: ऑटो उद्योग चुनौतियों से निपटने, क्षेत्र को मजबूत करने के लिये कदम उठाये गए हैं : सीतारमण

कोयला मंत्रालय में सचिव अनिल कुमार जैन ने यहां एनर्जीज 2020 सम्मेलन के मौके पर अलग से बातचीत में कहा, ‘‘अक्ट्रबर तक कोल इंडिया का उत्पादन करीब आठ प्रतिशत कम रहा था। पिछले कुछ माह के दौरान उत्पादन सुधरा है। अब यह सिर्फ 3.5 प्रतिशत कम रह गया है।’’ सचिव ने कहा कि साल के अंत तक यह बढ़ जाएगा। पिछले साल की तुलना में उत्पादन वृद्धि प्रतिशत में काफी अच्छी रहेगी। घरेलू उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है। मानसून की वजह से अप्रैल-सितंबर के दौरान कंपनी का उत्पादन छह प्रतिशत घटकर 24.1 करोड़ टन रहा है। 

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था संकट में नहीं,आर्थिक क्षेत्र में शुरुआती उछाल दिखाई दे रहा: सीतारमण

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut