कोल इंडिया की बिक्री पेशकश: संस्थागत निवेशकों के हिस्से को अधिक अभिदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2023

नयी दिल्ली। कोल इंडिया (सीआईएल) में सरकार की तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बिक्री के लिए लाई गई बिक्री पेशकश (ओएफएस) में संस्थागत निवेशकों के हिस्से को बृहस्पतिवार दोपहर तक निर्धारित से अधिक अभिदान मिल गया है। दोपहर 1:20 बजे तक संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए कुल 8.31 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 8.74 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। बोलियां बाजार बंद होऩे तक जारी रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: Government का स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क संग्रह दिसंबर तिमाही में आधा होकर 811 करोड़ रुपए पर

दो दिन की बिक्री पेशकश में सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी में अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी या 18.48 करोड़ शेयर 225 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेच रही है। इसमें अधिक अभिदान की स्थिति में 1.5 प्रतिशत का ग्रीन-शू विकल्प भी है। खुदरा निवेशकों के लिए बोलियां शुक्रवार को खुलेंगी। बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 4.81 प्रतिशत के नुकसान से 229.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

राजनीति में सबसे भ्रष्ट परिवार गांधी परिवार है, National Herald Case को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

अहमदाबाद के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिली; पुलिस हाई अलर्ट पर

ईडी की छवि धूमिल हो गई, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शिवकुमार ने साधा निशाना

बोल रहे थे मोदी, अचानक रोका भाषण, फिर जो कहा- हिले 57 मुस्लिम देश!