By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2023
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला चोरी मामले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के विधि मंत्री मलय घटक को तलब करते हुए उन्हें 19 जून को नयी दिल्ली में पेश होने के लिए कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आसनसोल उत्तर से तृणमूल कांग्रेस विधायक घटक इस मामले में दो बार एजेंसी के समक्ष पेश हो चुके हैं। ईडी अधिकारी ने कहा, ‘‘वह और समय की मांग करते हुए हमारे अधिकारियों के सामने पेश होने से बच रहे हैं।