Delhi Airport पर करीब 21 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, दो गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2026

सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर दो यात्रियों के पास से लगभग 21 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों को 31 दिसंबर को बैंकॉक (थाईलैंड) से आने के बाद रोका गया। उन्होंने बताया कि गुजरात के रहने वाले दोनों आरोपी अलग-अलग उड़ानों से दिल्ली पहुंचे थे।

सीमा शुल्क विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, “काले रंग के दो ट्रॉली बैग की जांच के दौरान अधिकारियों को उनके भीतर छिपाकर रखे गए पॉलीथीन बैग मिले, जिनमें सफेद रंग का पदार्थ बरामद हुआ, जिसके नशीला पदार्थ होने का संदेह था।”

विभाग ने बताया कि जब्त किए गए पदार्थ का कुल वजन 2,095.5 ग्राम है और प्रारंभिक जांच में इसके कोकीन होने के संकेत मिले हैं। विभाग के मुताबिक, बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20.95 करोड़ रुपये बताई गई है। उसने बताया कि दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

BMC Polls: एक गठबंधन ऐसा भी! VBA को नहीं मिले उम्मीदवार, कांग्रेस को लौटाईं 16 सीटें

Delhi-NCR को मिली प्रदूषण से बड़ी राहत, सुधरते AQI के बाद GRAP-3 की पाबंदियां हटीं

Midlife Crisis या Menodivorce? 50 की उम्र में Hormones कैसे बन रहे हैं तलाक की बड़ी वजह?

तमिलनाडु का War on Drugs, CM Stalin ने Modi सरकार से कहा- मिलकर लड़ना होगा