युगांडा के नागरिक के पेट से मिला 8.6 करोड़ रुपये कीमत का कोकीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोके गए युगांडा के एक नागरिक के पेट से गोलियों में 886 ग्राम कोकीन जब्त किया गया है। सीमाशुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि युगांडा का नागरिक 24 और 25 की रात को मुंबई पहुंचा था और पूछताछ के दौरान असहज दिखा जिसके बाद उस पर संदेह बढ़ गया। बाद में मेडिकल जांच में पता चला कि उसने पीले रंग की गोलियां निगल ली हैं।

अधिकारी के अनुसार सर्जरी करके उसके पेट से गोलियां निकाली गईं जिनमें 8.66 करोड़ रुपये मूल्य का 886 ग्राम कोकीन मिला। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

कॉन्सर्ट में जागो मां गाने पर सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, आयोजक गिरफ्तार

Messi के भारत दौरे पर खर्च हुए थे ₹100 करोड़, आयोजक ने SIT के सामने किए बड़े खुलासे

Chief Minister Abdullah ने जम्मू कश्मीर को पोलियो मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया