कोको गॉफ, फ्रिट्ज इंडियन्स वेल्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2023

इंडियन वेल्स। कोको गॉफ ने तीसरे सेट में एक ब्रेक से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मंगलवार को यहां स्वीडन की क्वालीफायर रेबेका पेटरसन को हराकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। गॉफ ने तीसरे और निर्णायक सेट में 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी की और 4-4 के स्कोर पर तीन ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए अपनी सर्विस बचाई और फिर अगले गेम में मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने 6-3, 1-6, 6-4 से जीत दर्ज की। चार साल पहले रेबेका ने तब 14 साल की गॉफ को मिशिगन में चैलेंजर टूर्नामेंट में हराया था।

इसे भी पढ़ें: Erling Haaland ने पांच गोल दागे, चैंपियन्स लीग रिकॉर्ड की बराबरी की

छठी वरीय अमेरिकी गॉफ अगले दौर में दूसरी वरीय एरीना सबालेंका से भिड़ेंगी जिन्होंने 16वीं वरीय बारबरा क्रेसिकोवा को 6-3, 2-6, 6-4 से हराया। चौथे दौर के अन्य मुकाबलों में सातवीं वरीय मारिया सकारी ने 17वीं वरीय केरोलिना प्लिसकोवा को 6-4, 5-7, 6-3 से शिकस्त दी। पुरुष वर्ग में गत चैंपियन टेलर फ्रिट्ज ने मार्टोन फुकसोविक्स को 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पांचवें नंबर के दानिल मेदवेदेव ने 12वें वरीय एलेक्सांद्र ज्वेरेव को 6-7, 7-6, 7-5 से जबकि 10वें वरीय कैमरन नोरी ने छठे वरीय आंद्रे रूबलेव को 6-2, 6-4 से हराया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील