Erling Haaland ने पांच गोल दागे, चैंपियन्स लीग रिकॉर्ड की बराबरी की

Erling Haaland
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

यूरोपीय फुटबॉल की इस शीर्ष प्रतियोगिता में इससे पहले लियोनल मेस्सी और लुईज एड्रियानो ही किसी मुकाबले में पांच गोल कर पाए थे। हेलेंड इससे साथ ही चैंपियन्स लीग में सबसे जल्दी 30 गोल के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ी बने।

मैनचेस्टर। एर्लिंग हेलेंड ने मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग मुकाबले में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांच गोल दागे जिससे मैनचेस्टर सिटी ने आरबी लेपजिग को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यूरोपीय फुटबॉल की इस शीर्ष प्रतियोगिता में इससे पहले लियोनल मेस्सी और लुईज एड्रियानो ही किसी मुकाबले में पांच गोल कर पाए थे। हेलेंड इससे साथ ही चैंपियन्स लीग में सबसे जल्दी 30 गोल के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने सिर्फ 25वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

इसे भी पढ़ें: Porto से गोल रहित ड्रॉ खेलकर इंटर Champions League क्वार्टर फाइनल में

साथ ही वह 30 गोल के आंकड़े तक सबसे कम उम्र में पहुंचने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 22 साल 236 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की जबकि पिछला रिकॉर्ड काइलियान एमबाप्पे के नाम था जिन्होंने 22 साल 352 दिन की उम्र में यह आंकड़ा छुआ था। हेलेंड ने लेपजिग के खिलाफ दूसरे चरण के मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी की 7-0 की जीत के दौरान 22वें, 24वें, 45 प्लस दो, 53वें और 57वें मिनट में गोल दागे। टीम की ओर से दो अन्य गोल इलकाय गुंडोगन और केविन डि ब्रून ने किए। मैनचेस्टर सिटी ने दो चरण का यह मुकाबला कुल 8-1 के स्कोर से जीता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़