MP में ऑफलाइन होंगी कॉलेजों की परीक्षाएं, गृह मंत्री ने दिए संकेत

By सुयश भट्ट | Jan 18, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कॉलेजों की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी। इस बात के संकेत प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकांश कॉलेज विद्यार्थियों को कोरोना टीका लग चुका है। और इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए ऑफलाइन परीक्षाएं कराई जा सकती है।

गृह मंत्री ने कहा कि हम प्रदेश में कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए ऑफलाइन एग्जाम कराने की दिशा में जा रहे हैं। कॉलेज में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र छात्राओं को वैक्सिन लग चुकी है। यदि एग्जाम के दौरान कोई छात्र संक्रमित होता है तो उसे अगले सेमेस्टर मे मौका दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:एमपी अब नहीं खुलेंगी नई शराब की दुकानें, कैबिनेट में लिया फैसला

उन्होंने कहा कि सरकार की तो ऑफलाइन परीक्षा कराने की मंशा है। उसको लेकर तैयारी भी की जा रही है। जिसके लिए जल्द हि इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हालात को देखते हुए अन्य विकल्प पर भी विचार हो सकता है।

दरअसल राजधानी के नूतन कॉलेज की छात्राएं ऑफलाइन परीक्षा कराने का विरोध किया है। छात्राएं नूतन कॉलेज के बाहर धरने पर बैठी हुई हैं। छात्राएं ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग को लेकर धरना दे रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती देख कॉलेज छात्र छात्राओं में यह संशय बना हुआ था कि यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन?

प्रमुख खबरें

World AIDS Vaccine Day 2024: हर साल 18 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे, जानिए क्या है इतिहास

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत

Delhi में तीन स्थानों पर लगी भीषण आग, कोई हताहत की सूचना नहीं

Himachal में चार लोकसभा सीट के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में