कोलंबियाई विद्रोहियों के साथ संघर्षविराम पर नजर रखने की अपील

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2016

संयुक्त राष्ट्र। कोलंबिया ने एफएआरसी विद्रोहियों के साथ संघर्षविराम पर नजर रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अपील की है। सरकार और देश के सबसे बड़े विद्रोही बल रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) ने जून में संघर्षविराम पर हस्ताक्षर करते हुए पूर्ण शांति समझौते की नींव रखी थी।

 

अगले माह जनमत संग्रह में पूर्ण शांति समझौते को मंजूरी मिलने के बाद ही यह लागू होगा। कोलंबिया के शांति मामलों के उच्चायुक्त सर्जियो जारामिल्लो ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ''हमें इस अभियान को जल्द से जल्द लागू करने की आवश्यकता है।’’ जारामिल्लो ने कहा कि जब जनमत संग्रह होगा तब संघर्षविराम पहले ही अस्तित्व में होना चाहिए जिससे कि ‘‘कोलंबियाई लोगों को स्वतंत्र रूप से मत देने की गारंटी मिल सके।’’

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा