भाजपा विधायक की मायावती पर टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण: रामदास अठावले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2019

लखनऊ। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने चंदौली के मुगलसराय से भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा बसपा प्रमुख मायावती के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि ऐसी व्यक्तिगत आक्षेपपूर्ण बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। अठावले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा विधायक साधना सिंह ने बसपा अध्यक्ष मायावती के खिलाफ जो टिप्पणी की है ‘वह गैर जिम्मेदाराना, अमर्यादित और अवांछनीय है।’ 

 

उन्होंने कहा कि किसी राजनेता के बारे में राजनीतिक टिप्पणी तो की जा सकती है लेकिन व्यक्तिगत नुक्ता चीनी से बाज़ आना चाहिए। मायावती दलितों की बड़ी नेता और अच्छी प्रशासक हैं और उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। मालूम हो कि मुगलसराय क्षेत्र से भाजपा विधायक साधना सिंह ने चंदौली जिले के करणपुरा गांव में शनिवार को आयोजित किसान कुंभ कार्यक्रम में मायावती का ज़िक्र करते हुए कहा "हमको तो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ना तो महिला लगती हैं और ना ही पुरुष। इन्हें तो अपना सम्मान ही समझ में नहीं आता। जिस महिला का इतना बड़ा चीर हरण हुआ हो, लेकिन कुर्सी पाने के लिए उसने अपने सारे सम्मान को बेच दिया। ऐसी महिला मायावती का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं।" 

 

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने की मायावती पर अभद्र टिप्पणी, सपा-बसपा ने की कड़ी निंदा

 

उन्होंने कहा, ‘‘ वह महिला नारी जात पर कलंक है। जिस महिला की आबरू को भाजपा के नेताओं ने लुटते-लुटते बचाया उसी ने सुख-सुविधा के लिए अपने वर्चस्व को बचाने के लिए अपमान को पी लिया। ऐसी महिला तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है। वह ना नर है, ना महिला है उसकी किस श्रेणी में गिनती करना है।’’ 

 

प्रमुख खबरें

मुझे लगा कि मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं..., शाहरुख खान इस महीने से अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर सकते हैं शुरू

बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, SIT ने राजभवन के 4 स्टाफ को किया तलब

शेखर सुमन ने कहा, बेटे आयुष की मौत के बाद उन्होंनेघर से हर धार्मिक मूर्ति को बाहर फेंक दिया

शादी में आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता ने हाथ पकड़कर किया रोमांटिक डांस, बेटी इरा को कसकर गले लगाया, Watch Video