चुनावों में 60,000 करोड़ के प्रवाह पर आयोग ने सूचना मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2016

चेन्नई। पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन की ओर से चार राज्यों में चुनावों के मद्देनजर 60,000 करोड़ रूपए नगद सार्वजनिक प्रसार में होने का बयान दिए जाने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि चुनाव आयोग ने केंद्रीय बैंक से अनुरोध किया है कि वह जरूरी सूचनाएं मुहैया कराए ताकि कार्रवाई की जा सके।

 

एक सवाल के जवाब में जैदी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘आयोग पहले ही आरबीआई के सामने इस मुद्दे को उठा चुका है। हम आरबीआई को पत्र लिख रहे हैं, हम आरबीआई से संपर्क करने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं वे हमें सूचनाएं मुहैया कराएं ताकि हम विचार कर सकें, परीक्षण कर सकें और उचित कार्रवाई कर सकें। यह खबर परसों ही आई और इसलिए किसी निष्कर्ष तक पहुंचना किसी के लिए भी जल्दबाजी होगी।’’

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!