समिति ने मंत्रियों को सूचना न देने के लिए विभाग प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2022

नयी दिल्ली| दिल्ली विधानसभा में सोमवार को पेश की गयी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रियों को विधानसभा में जवाब देने के लिए सूचना देने से इनकार करने वाले दिल्ली सरकार के विभागों के सचिवों और प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका मानना है कि विधायकों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब देने के लिए सरकार के मंत्रियों द्वारा मांगी सूचना न देना ‘‘विशेषाधिकार का गंभीर उल्लंघन’’ और सदन की ‘‘अवमानना’’ है।

इसमें कहा गया है, ‘‘समिति यह सिफारिश करती है कि ऐसे मामलों में प्रशासनिक सचिवों/संबंधित विभागों के प्रमुखों को व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह ठहराया जाए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान