New Delhi में Commonwealth का महामंच, PM Modi करेंगे 28वें CSPOC सम्मेलन का उद्घाटन

By अंकित सिंह | Jan 14, 2026

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी, 2026 को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर के संविधान सदन के केंद्रीय हॉल में राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे और इसमें राष्ट्रमंडल के 42 देशों और विश्व के विभिन्न हिस्सों से 4 अर्ध-स्वायत्त संसदों के 61 अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: क्या चल रहा है? मोदी की चुप्पी देख टेंशन में आए ट्रंप, तुरंत जयशंकर को अमेरिका से आया फोन


यह सम्मेलन समकालीन संसदीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर विचार-विमर्श करेगा, जिसमें मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाओं को बनाए रखने में अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों की भूमिका, संसदीय कामकाज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, सांसदों पर सोशल मीडिया का प्रभाव, संसद की सार्वजनिक समझ को बढ़ाने के लिए अभिनव रणनीतियाँ और मतदान से परे नागरिक सहभागिता शामिल हैं। कॉमनवेल्थ स्पीकर ऑफ प्रेसिडेंट्स (सीएसपीओसी) का आयोजन भारत की संसद द्वारा 14 से 16 जनवरी तक किया जा रहा है और यह भागीदारी के लिहाज से अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा।


सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जो सम्मेलन के अध्यक्ष हैं, ने कहा कि सम्मेलन में साझा संसदीय मूल्यों, लोकतांत्रिक शासन और संस्थागत सहयोग पर चर्चा होगी। बिरला ने कहा, "भारत द्वारा आयोजित कॉमनवेल्थ स्पीकर्स एंड प्रेसिडिंग ऑफिसर्स के सम्मेलन में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी होगी।" उन्होंने कहा कि सम्मेलन से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन किए गए हैं और कागज का उपयोग नहीं किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: BJP का Rahul Gandhi पर बड़ा हमला, 'भारतीय Politics में अलगाववाद की Case Study हैं'


अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन के समन्वय, संचालन और सूचना प्रसार के सभी पहलुओं को सुगम बनाने के लिए एक ऐप विकसित किया गया है। एक वेब-आधारित इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम भी विकसित किया गया है। प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से कोई भागीदारी नहीं होगी और बांग्लादेश में फिलहाल कोई स्पीकर नहीं है, अगले महीने आम चुनाव होने वाले हैं।

प्रमुख खबरें

CM Himanta Biswa Sarma का Women Empowerment Mission, असम की 32 लाख महिलाएं बनेंगी लखपति

Maharashtra Municipal Corporation Elections 2026: मतदान से पहले राज ठाकरे की MNS को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने लिया ये फैसला

Hair Fall In Winter Season: Winter में Hair Fall का असली कारण जानें, गर्म पानी और ड्रायर हैं सबसे बड़े विलेन

Iran पर कभी भी हो सकता है अमेरिकी हमला, Qatar Military Base से कर्मियों को निकाल रहा US, भारतीयों को भी ईरान छोड़ने की दी गई सलाह