BJP का Rahul Gandhi पर बड़ा हमला, 'भारतीय Politics में अलगाववाद की Case Study हैं'

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 14 2026 3:11PM

भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति में 'अलगाववाद का सटीक उदाहरण' बताया, आरोप लगाया कि वे चुनावी लाभ के लिए क्षेत्रवाद और जातिवाद को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को तमिल मुद्दों पर भाजपा की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि मोदी सरकार ने तमिल संस्कृति को वैश्विक सम्मान दिलाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल भारतीय राजनीति में अलगाववाद का सटीक उदाहरण और जीता-जागता सबूत हैं। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गुरु प्रकाश ने कांग्रेस और विपक्षी नेतृत्व पर राजनीतिक लाभ के लिए बार-बार क्षेत्रवाद, जातिवाद और भाषाई कट्टरता का सहारा लेने का आरोप लगाया, जो उनके अनुसार राष्ट्रीय एकता, शांति और स्थिरता के लिए खतरा है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics: हिंदुत्व हमारी 'आत्मा', वोट के लिए दिखावा नहीं करते- Fadnavis का Uddhav पर हमला

भाजपा प्रवक्ता ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी का राजनीतिक दृष्टिकोण राज्य दर राज्य बदलता रहता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें चुनावी लाभ किससे मिलेगा। गुरु प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी का इतिहास ऐसा है कि जब वे बिहार जाते हैं, तो जाति के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं, और जब वे तमिलनाडु जाते हैं, तो तमिल पहचान के नाम पर नकारात्मक राजनीति करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी भारतीय राजनीति में अलगाववाद का सटीक उदाहरण और केस स्टडी हैं। उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग करने से बचना चाहिए।"

तमिल मुद्दों के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता पर राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियों पर सवाल उठाते हुए गुरु प्रकाश ने कहा कि क्या राहुल गांधी हमें कोई प्रमाण पत्र देंगे? आप कोई प्रमाणन प्राधिकरण नहीं हैं जो तमिल मुद्दों, शाश्वत तमिल सभ्यतागत विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, आपको यह दावा करने का कोई अधिकार नहीं है कि हम तमिल आवाज को दबाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत की सभ्यतागत भावना के अभिन्न अंग के रूप में तमिल संस्कृति, भाषा और पहचान को लगातार महत्व दिया है और बढ़ावा दिया है।

इसे भी पढ़ें: Ravi Shankar Prasad Residence Fire | बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के घर में आग लगी, मौके पर फायर टेंडर पहुंचे

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप राजनीति की बात कर रहे हैं। इतिहास गवाह है कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल भाषा, तमिल संस्कृति और तमिल सभ्यतागत विरासत के प्रति जो संवेदनशीलता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने न केवल भारत में बल्कि वैश्विक मंचों पर भी तमिल पहचान के प्रति निरंतर सम्मान प्रदर्शित किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़