Bajrang Dal की तुलना PFI से कर बुरे फंसे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, पंजाब की अदालत से आ गया समन

By अभिनय आकाश | May 15, 2023

पंजाब कोर्ट ने हाल ही में संपन्न कर्नाटक चुनावों के दौरान बजरंग दल के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए हिंदू सुरक्षा परिषद के संस्थापक हितेश भारद्वाज द्वारा दायर 100 करोड़ के मानहानि मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को तलब किया। भारद्वाज ने दावा किया कि पुरानी पार्टी ने बजरंग दल की तुलना देश विरोधी संगठनों से की है। इसके अलावा, कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का भी वादा किया है।

इसे भी पढ़ें: पहले 2 साल सिद्धारमैया, बाकी बचे 3 शिवकुमार को मिलेंगे, दोनों नेताओं को दिल्ली से बुलावा, कर्नाटक में ऐसे होगा सत्ता का बंटवारा

भारद्वाज ने एचटी मीडिया के हवाले से कहा कि जब मैंने पाया कि घोषणापत्र के पृष्ठ संख्या 10 पर कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना राष्ट्र-विरोधी संगठनों से की है और चुनाव जीतने पर इसे प्रतिबंधित करने का भी वादा किया है, तो मैंने अदालत का रुख किया। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रमनदीप कौर की अदालत ने खरगे को 10 जुलाई को संगरूर की अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड की मांग, कर्नाटक में मुस्लिम को बनाया जाए डिप्टी सीएम, भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज

विश्व हिंदू परिषद की चंडीगढ़ इकाई और इसकी युवा शाखा बजरंग दल ने 4 मई को खड़गे को एक कानूनी नोटिस जारी किया और उन पर अपनी पार्टी के कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र में बजरंग दल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। वीएचपी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक के मुआवजे की भी मांग की। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा है कि वह बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कथित रूप से 'नफरत फैलाने' के लिए दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

प्रमुख खबरें

श्रीलंका के वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान अर्जुन रणतुंगा की बढ़ीं मुश्किलें, गिरफ्तार करने की हो रही तैयारी, जानें पूरा मामला

ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन हार गया था भारत... कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, माफी मांगने से भी किया इनकार, BJP ने दिया तीखा जवाब

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा