Nabarangpur Assembly: ओडिशा के नबरंगपुर सीट पर बुआ-भतीजे के बीच मुकाबला, समझिए यहां का समीकरण

By अनन्या मिश्रा | May 14, 2024

ओडिशा का नबरंगपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत की चुनावी राजनीति में अपने महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस सीट पर इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस सीट पर बीजू जनता दल का कब्जा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी अभी भी तीसरा स्थान रखती है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेडी के बीच देखने को मिलता है। इस बार नबरंगपुर जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव में बुआ-भतीजे के बीच मुकाबला होने वाला है।


बता दें कि बीजू जनता दल ने नबरंगपुर विधानसभा सीट से बुआ कौशल्या प्रधान को चुनावी रण में उतारा है, तो वहीं उनके भतीजे दिलीप उसी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप का कहना है कि यह लड़ाई बुआ-भतीजे के बीच नहीं बल्कि दो पार्टियों के बीच है। इस चुनाव का असर उनके पारिवारिक रिश्ते को तनिक भी प्रभावित नहीं करेगा। वहीं राजनीति में परिवार के सदस्यों का एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे चुनाव देखे गए हैं, जिनमें परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव में खड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Chikiti Assembly 2024: चिकिटी विधानसभा सीट पर दो भाइयों के बीच टक्कर, बीजेडी ने इस पर लगाया दांव

नबरंगपुर विधानसभा सीट एसटी वर्ग की विधानसभा सीट है। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेडी ने जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में बीजेडी प्रत्याशी सदाशिव प्रधानी ने जीत हासिल की थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौरी शंकर माझी दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं साल 2024 के विधानसभा चुनाव में यह सीट किसके खाते में जाएगी, यह जनता के समर्थन पर तय करता है।

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार