Punjab में पूर्ण ब्लैकआउट का आदेश, पटाखों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध

By अंकित सिंह | May 08, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, पंजाब के गुरदासपुर में अधिकारियों ने गुरुवार रात से पूरे जिले में ब्लैकआउट का आदेश दिया है। इस बीच, अमृतसर और तरनतारन के डिप्टी कमिश्नरों ने जिलों में पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर ने गुरुवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि आज रात से अगले आदेश तक जिले में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। 

 

इसे भी पढ़ें: ‘दुनिया ने कल फिर देखा भारत का शौर्य’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह, सेना की कार्रवाई पर गर्व


हालांकि, छावनी क्षेत्रों या सैन्य क्षेत्रों में कोई ब्लैकआउट नहीं किया जाएगा। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जिले में शादियों, समारोहों और धार्मिक आयोजनों के दौरान हवाई पटाखों और चीनी पटाखों सहित पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 के तहत लागू किए गए इस उपाय का उद्देश्य लोगों में दहशत को रोकना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंध अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

 

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor में Bengaluru में बने Suicide Drones ने निभाई अहम भूमिका, इसकी मारक क्षमता से हर पाकिस्तानी के मन में डर बैठ गया है


भोजन, पेट्रोल, डीजल, चारा और अन्य दैनिक आवश्यकताओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए साहनी ने एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया और जनता की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। टास्क फोर्स का नेतृत्व जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक और जिला मंडी अधिकारी करेंगे, जिन्हें जिले में कालाबाजारी, जमाखोरी और वस्तुओं की कृत्रिम कमी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह टीम निरीक्षण करेगी और अनैतिक व्यापार प्रथाओं में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी। साहनी ने कहा कि उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित की जाएगी, खासकर समाज के कमजोर वर्गों के लिए।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील