निकाय चुनाव के उम्मीदवार अनिवार्य रूप से जमा करें हलफनामा : ओडिशा चुनाव आयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2022

भुवनेश्वर। ओडिशा में राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने राजनीतिक दलों से कहा है कि शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के अगले चुनाव में उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से हलफनामा जमा करना होगा। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए पी पाधि ने बृहस्पतिवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि उम्मीदवारों को हलफनामे में अपनी आपराधिक सजा, संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख अनिवार्य रूप से करना होगा।

इसे भी पढ़ें: NIA की विशेष कोर्ट ने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के आतंकवादी को सुनाई सात साल की सजा

यह पहली बार है कि नगर निगम चुनावों में उम्मीदवार नगर निगम अधिनियमों में संशोधन के अनुरूप हलफनामा प्रस्तुत करेंगे। राज्य की 48 नगर पालिकाओं, 59 अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) और तीन नगर निगमों सहित 100 शहरी स्थानीय निकायों के लिए मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

शिक्षा में समता या नई असमानताः यूजीसी नियमों पर न्यायिक विराम

Kamjor Dil Ke Lakshan: कहीं आपका Heart भी तो नहीं हो रहा कमजोर, इन 5 लक्षणों को भूलकर भी न करें Ignore

Arijit Singh Quit Playback Singing Explained | अरिजीत सिंह: संगीत नहीं छोड़ा, बल्कि एक टूटे हुए सिस्टम को ठुकराया है?

गाजियाबाद: ढाबे पर खाने में देरी और बिल को लेकर खूनी संघर्ष, दो युवकों की मौत, एक घायल