Muslims in India: मुस्लिमों की फिक्र, पाकिस्तान का जिक्र, पश्चिमी सोच पर निर्मला सीतारमण का ये बयान देश-दुनिया में क्यों होने लगा वायरल?

By अभिनय आकाश | Apr 11, 2023

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत में मुस्लिमों की स्थिति और नकारात्मक पश्चिमी धारणा को लेकर बड़ा बयान दिया है। वित्त मंत्री ने पशिमी अवधारणा पर भी करारी चोट की है। उन्होंने अमेरिका में पीटरसन इंस्टिट्यूट फ़ॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है और इस आबादी की संख्या बढ़ ही रही है। अगर कोई धारणा है या वास्तव में ऐसा है कि उनका जीवन कठिन है या फिर स्टेट के समर्थन से कठिन बना दिया गया है। जिस तरह के इन अधिकांश लेखों में इशारा किया गया है। तो मैं पूछुंगी की भारत में ऐसा होता ।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका सहित पूरे यूरोप को निर्मला सीतारमण ने दिखाया आईना, कहा- भारत में मुसलमानों की स्थिति पाकिस्तान से बहुत बेहतर है

वित्त मंत्री ने क्या की तो क्या साल 1947 की तुलना में मुस्लिम आबादी बढ़ती। जो उसी समय बने पाकिस्तान के विपरीत है। इसके अलावा सीतारमन ने कहा कि पाकिस्तान में हर अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या घट रही है या उसे बड़ा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यहां तक कि कुछ मुस्लिम वर्ग को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जबकि आप भारत में पाएंगे कि हर वर्ग का मुसलमान अपना कारोबार कर रहा है। उनके बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है और फेलोशिप दी जा रही है। कुल मिलाकर कहे तो निर्मला सीतारमण ने दो टूक ये बात कही है कि भारत में सब एकसाथ मिलकर विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan Blast: बम धमाके से दहला पाकिस्तान, विस्फोट में 4 लोगों की मौत

पाकिस्तान में हिन्दुओं की स्थिति

 पाकिस्तान में हिंदू आबादी अल्पसंख्यक और गरीब है। देश की विधायी प्रणाली में उनका प्रतिनिधित्व नगण्य है। वहां के सेंटर फॉर पीस एंड जस्टिस की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 22,10,556 लोग रहते हैं, जो देश की कुल रजिस्टर्ड आबादी का केवल 1.18 प्रतिशत हैं।  

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी