स्वतंत्रता संग्राम में वैज्ञानिकों की भूमिका को रेखांकित करने के लिए 20-21 अक्टूबर को सम्मेलन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2021

नयी दिल्ली। भारत के स्वतंत्रता संग्राम और विज्ञान विषय पर विज्ञान संचारकों का एक सम्मेलन 20-21 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आजादी के आंदोलन के दौरान वैज्ञानिकों के योगदान, उनके संघर्षों और उपलब्धियों के बारे में समाज को जानकारी देना है। एक बयान में कहा गया कि यह सम्मेलन विज्ञान प्रसार (भारत सरकार के एक स्वायत्त संस्थान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग), सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान तथा विज्ञान भारती (विभा) का एक संयुक्त प्रयास है।

इसे भी पढ़ें: केरल के राज्यपाल ने विश्व अंग दान दिवस के मौके पर अपने अंग दान करने का संकल्प लिया

बयान के मुताबिक, ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव (भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का उत्सव) इस सम्मेलन के आयोजन की मुख्य प्रेरणा है।’’ इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिकों के योगदान, उनके संघर्षों और उपलब्धियों के बारे में समाज को अवगत कराना है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विशाल सम्मेलन में 4000 से अधिक विज्ञान संचारक शामिल होंगे, जो मुख्य संदेश को समाज के जमीनी स्तर तक पहुंचाएंगे।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची