केरल के राज्यपाल ने विश्व अंग दान दिवस के मौके पर अपने अंग दान करने का संकल्प लिया

Kerala Governor

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को विश्व अंग दान दिवस के अवसर पर अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया और राज्य के लोगों से भी अंग दान दाता बनने का आग्रह किया।

तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को विश्व अंग दान दिवस के अवसर पर अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया और राज्य के लोगों से भी अंग दान दाता बनने का आग्रह किया। मृतसंजीवनी की राज्य संयोजक सारा वर्गीज ने राज्यपाल को डोनर कार्ड सौंपा। मृतसंजीवनी, केरल का मृतक अंग दाता प्रत्यारोपण कार्यक्रम है।

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले किश्तवाड़ से हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार

केरल के राज भवन ने ट्वीट किया, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अंग दान दिवस के मौके पर एक अंग दाता के तौर पर अपनी सहमति दी। मृतसंजीवनी परियोजना की राज्य संयोजक डॉ सारा वर्गीज ने राज्यपाल को डोनर कार्ड सौंपा। राज्यपाल ने लोगों से आगे आकर अंग दाता बनने का आह्वान किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़