Manpreet Singh पर घमासान: कोच Craig Fulton और Hockey India में टकराव, इस्तीफे तक पहुंची बात।

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2026

मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने अनुभवी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को अनुशासनहीनता के आधार पर भारत की संभावित खिलाड़ियों की कोर सूची से बाहर किए जाने का कड़ा विरोध किया था। एक सूत्र ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा कि इस फैसले के बाद फुल्टोन ने इस्तीफा देने की धमकी भी दी थी लेकिन हॉकी इंडिया द्वारा मनाने के बाद वह पद पर बने रहने के लिए राजी हो गए।

विश्वसनीय सूत्र से पता चला है कि फुल्टोन ने राउरकेला में एक से सात फरवरी तक 33 कोर संभावित खिलाड़ियों के शिविर से मनप्रीत को हटाने के दबाव को ‘बाहरी हस्तक्षेप’ बताया था। यह बात सामने आई कि मनप्रीत पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन से जुड़े मामले में शामिल था। इसके बाद दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता को 15 साल में पहली बार कोर संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किया गया। संभावित खिलाड़ियों को तय करने के लिए हुई बैठक में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की, महासचिव भोला नाथ सिंह और मुख्य चयनकर्ता आरपी सिंह ने मिलकर कहा कि मनप्रीत को बाहर किया जाना चाहिए जिसके बाद फुल्टोन परेशान हो गए।

सूत्र ने कहा, ‘‘फुल्टोन ने मनप्रीत के युवा खिलाड़ियों के लिए मेंटोर (मार्गदर्शक) होने की बात कही। लेकिन इस पर दिलीप ने कहा कि खिलाड़ी दूसरे सीनियर खिलाड़ियों से सीखेंगे। हॉकी इंडिया ने मनप्रीत से जिस तरह का व्यवहार किया, उससे कुछ खिलाड़ी खुश नहीं थे। ’’ फुल्टोन ने गुस्से में हाल में समाप्त हुई हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के चेन्नई चरण के एक दिन बाद इस्तीफा देने की पेशकश की। हालांकि टिर्की के बहुत समझाने के बाद वह अनुभवी खिलाड़ी को ‘आराम’ देने के आधिकारिक बयान मानने को तैयार हो गए। सूत्र के अनुसार फुल्टोन ने मनप्रीत को कोर ग्रुप में बनाए रखने की वकालत की और अपनी बात को साबित करने के लिए 33 वर्षीय मिडफील्डर की बेहतरीन फिटनेस रिपोर्ट का हवाला दिया। बताया जाता है कि मनप्रीत कोर ग्रुप के सबसे फिट चार खिलाड़ियों में शामिल थे। लेकिन मुख्य चयनकर्ता आरपी सिंह और टिर्की टस से मस नहीं हुए।

फुल्टोन ने एचआईएल के दौरान मनप्रीत की फिटनेस और फॉर्म की बार-बार तारीफ की है। मुख्य कोच चाहते हैं कि मनप्रीत कम से कम इस साल के एशियाई खेलों और विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहें। विश्व कप अगस्त में और सितंबर में एशियाई खेल होंगे। फुल्टोन का मानना ​​है कि मिडफील्डर का अनुभव दोनों बड़े टूर्नामेंट के दबाव से भरे मुकाबलों में काम आएगा। जब इस संदर्भ में पीटीआई ने भोला नाथ सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को जो कहना है, वे कहें, लेकिन सच यह है कि मनप्रीत ने आराम मांगा था और उसने यह बात हॉकी इंडिया को बता दी थी। ’’ हॉकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की थी जिसमें फॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को भी अनुशासनहीनता के कारण बाहर कर दिया गया। लेकिन हॉकी इंडिया के बयान में कथित उल्लंघन का कोई जिक्र नहीं था। प्रो लीग सत्र अगले महीने राउरकेला में शुरू होगा। मनप्रीत ने रांची रॉयल्स टीम की सह कप्तानी करते हुए एचआईएल के फाइनल तक पहुंचाया था।

टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय था। मनप्रीत 412 मैच के साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय हॉकी खिलाड़ी के तौर पर टिर्की के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक मैच दूर हैं। आगामी एआईएच प्रो लीग का भारतीय चरण 10 से 15 फरवरी तक राउरकेला में होने वाला है जिसमें मेजबान टीम 11 फरवरी को अपने पहले मैच में अर्जेंटीना से भिड़ेगी। मनप्रीत ने बाद में सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने खुद को तरोताजा करने के लिए आराम करने का फैसला किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पेरिस ओलंपिक के बाद से मैं लगातार हॉकी खेल रहा था। एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में लगातार टूर्नामेंट खेले। ’’

मनप्रीत ने लिखा, ‘‘पिछले साल मेरी पत्नी एली ने दूसरी बेटी को जन्म दिया। लेकिन एक के बाद एक शिविर और टूर्नामेंट होते रहे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक शानदार एचआईएल के बाद कोच ने मुझसे बात की और मुझे आराम देने के अपने फैसले के बारे में बताया। ’’ मनप्रीत ने लिखा, ‘‘यह छोटा ब्रेक मुझे परिवार के साथ समय बिताने का मौका देगा, साथ ही यह मुझे मानसिक रूप से ‘रिचार्ज’ होने और टीम के लिए और मजबूत होकर वापस आने में भी मदद करेगा। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैं हॉकी इंडिया और कोच को यह छोटा ब्रेक देने के लिए धन्यवाद देता हूं और भारतीय टीम को प्रो लीग अभियान के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

प्रमुख खबरें

Grammy Awards 2026 | म्यूज़िक की सबसे बड़ी रात! भारत में 68वां एडिशन कब और कहाँ देखें?

IPS Officers का IG बनना अब नहीं होगा आसान, MHA ने Central Deputation की नई शर्त रखी

Karnataka Horror | कर्नाटक में दिल दहला देने वाला नरसंहार! सनकी युवक ने माता-पिता और बहन की हत्या कर घर में ही गाड़ा, फिर खुद लिखवाई लापता की रिपोर्ट

Union Budget 2026 के बाद युवा शक्ति से संवाद, Nirmala Sitharaman समझाएंगी Policy Making की प्रक्रिया