महाराष्ट्र में पैसों को लेकर हुए विवाद में दो समूहों के बीच संघर्ष, नौ गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020

मुंबई। उपनगर मलाड के कुरार इलाके में पैसों को लेकर हुए विवाद में दो समूहों के बीच संघर्ष हो गया। इस घटना के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार की रात को संजय नगर इलाके में हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सरफराज बेग (34) किराने का कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहा था कि इसी दौरान चार आरोपियों ने उस पर लोहे की छड़ और हथियारों से हमला कर दिया और पानी के कनेक्शन के लिए 15 हजार रुपये के बकाये को लेकर उसे मारने का प्रयास किया।’’ 

इसे भी पढ़ें: पुणे में कोविड-19 के मामले 1,264 हुए , अब तक 77 लोगों की मौत

सरफराज और उसके समूह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मय्यूदी अजम्मिया सैय्यद, इंजमाम उर्फ इज्जू मयुद्दीन सैय्यद, तबरेज मयुद्दीन सैय्यद और सूफियान बेग को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य की तलाश की जा रही है। हालांकि इस मामले में सरफराज और उसके दोस्तों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री