76th Republic Day: धारीदार पगड़ी, बांधगला कोट, PM मोदी के परिधान में दिखा पारंपरिक और आधुनिकता का संगम,

By अभिनय आकाश | Jan 26, 2025

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 76वें गणतंत्र दिवस पर खास लुक में नजर आए। 26 जनवरी को उन्होंने  सफेद रंग का कुर्ता रायजामा पहना था। इसके ऊपर भूरे रंग की 'बंदगला' जैकेट और लाल, नारंगी और पीले रंग की धारीदार 'साफा' (पगड़ी) पहन रखी थी। । इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुरंगी ‘बांधनी’ प्रिंट का साफा पहना था। बंधनी एक प्रकार का टाई-डाई कपड़ा है जो गुजरात और राजस्थान में लोकप्रिय है। कपड़े को नाखूनों से कई छोटे-छोटे बंधनों में फंसाकर सजाया जाता है, जिससे एक आलंकारिक डिजाइन बनता है। 

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 70,000 पुलिसकर्मी तैनात

इससे पहले 2023 में मोदी ने कुर्ते और चूड़ीदार पायजामे के साथ बहुरंगी राजस्थानी साफा पहना था।उस वर्ष बाद में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर, उन्होंने एक जीवंत राजस्थानी शैली की पगड़ी चुनी, जिसमें कई रंग और एक लंबी पूंछ थी। प्रचंड बहुमत के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने के बाद 2019 में मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपना छठा स्वतंत्रता दिवस भाषण देते समय बहुरंगी पगड़ी पहनी थी। 2014 में प्रधान मंत्री के रूप में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस के लिए, उन्होंने चमकदार लाल जोधपुरी 'बंधेज' पगड़ी चुनी थी। 2015 में मोदी ने बहुरंगी क्रिस-क्रॉस रेखाओं से ढकी पीली पगड़ी चुनी, और 2016 में गुलाबी और पीले रंग की टाई-एंड-डाई पगड़ी चुनी।


प्रमुख खबरें

नए फैशन ट्रेंड: साड़ी के साथ पहनें ये आर्टिफिशियल चोकर, हर कोई करेगा तारीफ

Manoj Bajpayee की इस सीधी-सादी सलाह से अपनी शादी और रिश्तों को मजबूत बनाएं

पुतिन के सम्मान में भोज: थरूर आमंत्रित, राहुल-खड़गे को न्योता नहीं? कांग्रेस ने उठाए सवाल

अमेरिका की नई यात्रा नीति: हत्यारे, जोंक कहने वाली मंत्री के तीखे बयान के बाद 30+ देशों पर गाज गिरेगी