By अंकित सिंह | Sep 01, 2023
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को मुंबई में तीसरी बैठक के समापन के बाद कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन की अगली महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगी। जब एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले से पूछा गया कि भारत गठबंधन की अगली बैठक कहां होगी तो उन्होंने कहा, "दिल्ली में।" जब उनसे बैठक की तारीखों के बारे में दोबारा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "आप (मीडियाकर्मी) इसे कब आयोजित करना चाहेंगे, हम इसे उन तारीखों पर आयोजित करेंगे।" इंडिया अलायंस की दो दिवसीय बैठक आज संपन्न हुई।
हालांकि, इसको लेकर एक असमंजस की स्थिति भी देखने को मिली। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "हमने अगली बैठक (इंडिया गठबंधन) की घोषणा नहीं की है।" NCP नेता अनिल देशमुख ने कहा कि अभी तक INDIA गठबंधन की 3 बैठक हुई हैं। 28 पार्टियों के नेताओं ने यहां बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कल और आज की बैठक में बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अलग-अलग कमेटी बनाई गई है जिनके द्वारा निर्णय लिए जाएंगे। इस गठबंधन के बनने से भाजपा घबराई हुई है...जल्द से जल्द पब्लिक मीटिंग होगी, जल्द ही उसकी घोषणा होगी। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "जल्द ही होगी(INDIA गठबंधन की संयुक्त रैली), यह हर उस शहर में होगी जहां चुनावी प्रभाव पड़ेगा और वे मुद्दे उठाए जाएंगे जो चुनाव के असल मुद्दे हैं।"
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने गठबंधन की सर्वोच्च ईकाई के रूप में शुक्रवार को 14 सदस्यीय एक महत्वपूर्ण समिति गठित की जिसमें शरद पवार, टी आर बालू, उमर अब्दुल्ला, अभिषेक बनर्जी, तेजस्वी यादव और डी राजा समेत कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं। इसके साथ ही 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह गठित किया है। समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी।