Punjab में मादक पदार्थ-हथियारों की तस्करी से निपटने के लिए कांग्रेस-आप ने एकजुट प्रयास की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में सीमा पार से ड्रोन के जरिये मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी को लेकर लोकसभा में बृहस्पतिवार को चिंता जताई और इस पर अंकुश लगाने के लिए एकजुट प्रयास करने की अपील की।

कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल और आप नेता सुशील कुमार रिंकू ने सदन में ‘‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां’’ विषय पर चर्चा के दौरान पंजाब की समस्या का उल्लेख किया।

गिल ने कहा कि खाद्यान्न संकट से कभी जूझने वाला भारत, पंजाब के किसानों की मेहनत से खाद्यान्न अधिशेष वाला देश बन गया। उन्होंने कहा कि चारों तरफ खतरा मौजूद है, एक तरफ पाकिस्तान है तो दूसरी ओर चीन।

उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिये पंजाब के भीतर मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से जारी है और इससे निपटने के लिए एकजुट प्रयास करना चाहिए क्योंकि यह सबकी जिम्मेदारी है।

आप नेता रिंकू ने ड्रोन के जरिये पंजाब में हथियार की आपूर्ति किये जाने पर चिंता जताई और इससे निपटने के उपाय ढूंढ़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए कनाडा, लंदन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देश जाने वाले विद्यार्थियों के प्रमाण-पत्रों को मान्यता दिये जाने में आने वाली समस्या से निजात पाने की भी आवश्यकता जताई।

उन्होंने कहा कि सरकार को स्वदेश में ही समान स्तर की शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि विदेश में खर्च होने वाली लाखों-करोड़ों की राशि दूसरे देश में ना जाये और विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या भी ना हो।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा