Karnataka Election 2023: मोदी जी के आशीर्वाद से कहीं कर्नाटक वंचित न हो जाए, कांग्रेस ने जेपी नड्डा पर लगाया वोटर्स को धमकाने का आरोप

By अभिनय आकाश | Apr 20, 2023

चुनावी राज्य कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही सियासी जंग में एक नया मोड़ आ गया है। इस बार, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अटैकिंग मोड में आ गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो क्लिप का एक हिस्सा शेयर किया है। वीडियो में नड्डा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं आपसे अपील करता हूं कि आप कमल के प्रतीक को वोट दें और विकास को आगे बढ़ाएं ताकि कर्नाटक मोदी जी के आशीर्वाद से वंचित न रहे।

इसे भी पढ़ें: Karnataka: महेश तेंगिंकाई बोले- अपने झूठ के लिए बदनाम है कांग्रेस, ईश्वरप्पा की नाराजगी पर कही यह बात

बता दें कि कर्नाटर में रैली के दौरान बीजेपी चीफ नड़्डा ने अपने संबोधन में कहा था कि कर्नाटक में विकास की गंगा बहती रहे इसलिए मैं कमल के निशान पर वोट मांगने आया हूं। कर्नाटक में विकास चलता रहे, निरंतर चलता रहे, ये चुनाव का मुद्दा है। जो मोदी जी का आशीर्वाद है उससे कहीं कर्नाटक वंचित न हो जाए इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आपने कमल को जीताना है और कर्नाटक के विकास को आगे बढ़ाना है। प्रदेश में लगातार हो रहा विकास चुनाव में एक मुद्दा है। मोदी जी के आशीर्वाद से राज्य विहीन न हो, मैं आपसे अपील करता हूं कि आप कमल चिन्ह को वोट दें और विकास को आगे बढ़ाएं। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections: भाजपा ने शेष दो सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए, ईश्वरप्पा के बेटे को टिकट नहीं मिला

इस बयान के बादकांग्रेस ने नड्डा पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया और उनकी टिप्पणियों को लोकतंत्र पर ज़बरदस्त हमला बताया है। वीडियो क्लिप को टैग करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के लोगों से संवैधानिक अधिकारों को वापस लेने की धमकी दी, अगर वे भ्रष्ट 40% बीजेपी सरकार को वोट नहीं देते हैं। यह लोकतंत्र पर एक ज़बरदस्त हमला है और दिखाता है कि बीजेपी किस तरह की योजना बना रही है। हम किसी राजा की प्रजा नहीं हैं बल्कि संविधान द्वारा शासित एक संघीय देश के नागरिक हैं। 

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई