कांग्रेस ने भोपाल में फंसे केरल के छात्रों को बसों से वापस भेजा, पटवारी बोले- छात्रों की सूचना मिलने पर कर रहे बसों का इंतजाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

भोपाल। प्रवासी श्रमिकों के लिए बसें भेजे जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लॉकडाउन के कारण भोपाल में फंसे केरल के वायनाड के छात्रों को बसों से रवाना किया है। वायनाड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का निर्वाचन क्षेत्र है। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि केरल के यहां फंसे छात्रों ने राहुल गांधी से संपर्क किया था जिसके बाद छात्रों को बसों के जरिए वापस भेजने की व्यवस्था की गयी। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि वायनाड सहित केरल के छात्रों को एक बस से शनिवार सुबह भोपाल से रवाना किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार का 5 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने का दावा 

उन्होंने कहा कि अब तक दो बसों को भोपाल से रवाना किया गया है। एक बस शुक्रवार को यहां से छात्रों को लेकर गई है। जैसे-जैसे हमें छात्रों की सूचना मिल रही है। उसके मुताबिक हम बसों का इंतजाम कर रहे हैं। पटवारी ने बताया कि यहां फंसे छात्रों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से संपर्क किया था जिन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ को इस मामले में व्यवस्था करने को कहा था। उन्होंने कहा कि जैसे निर्देश मिलेंगे हम यहां फंसे हुए छात्रों को वापस केरल भेजने के लिए और बसों का इंतजाम करेंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चार चरण लागू हो चुके हैं इसलिए इन छात्रों को यहां रहने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था और वे वापस अपने राज्य केरल जाना चाहते थे।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला