कांग्रेस ने नीतीश सरकार से कहा, स्वास्थ्य क्षेत्र के बजटीय आवंटन पर लाएं श्वेत पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2018

पटना। बिहार कांग्रेस ने आज नीतीश कुमार सरकार से मांग की कि वह स्वास्थ्य क्षेत्र में बजटीय आवंटन पर श्वेत पत्र लेकर आए। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग में ‘जनता के पैसे की संगठित तौर पर’ लूट मची हुई है। बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (पीएमसीएच) के दौरे के बाद आज शाम यह बयान दिया। यह बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है। 

 

कादरी ने कहा, “ हमने हाल ही में नालंदा मेडिकल कॉलेज का हालचाल देखा था जो हाल ही में बारिश का पानी भरने के बाद आईसीयू वार्ड में मछलियां तैरते हुई पाए जाने के बाद समाचार में आया था। यहां की बुरी स्थिति देखने के बाद हमने इससे बड़े अस्पताल खास तौर पर पीएमसीएच जाने के बारे में सोचा था। हम यहां अचंभित रह गए।” 

 

उन्होंने कहा, “ पीएमसीएच के भीतर की गंदगी देखकर किसी को भी यह बूचड़खाना लग सकता है। सरकार दावा करती है कि यहां 240 तरह की दवाइयों की आपूर्ति की जाती है लेकिन हमने अपनी जांच में सिर्फ 28 तरह की दवाइयों को ही उपलब्ध पाया।” कादरी ने कहा कि वह चाहते हैं राज्य सरकार इस पर श्वेत पत्र लेकर आए। 

प्रमुख खबरें

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA

Jio, Airtel, Vodafone Idea 96,317 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेंगी