सोनोवाल के बयान को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- अपने गिरेबां में झांकें PM मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के एक कथित बयान का हवाला दिया और कहा कि विपक्ष पर निशाना साधने से पहले उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोनोवाल के ट्वीट और एक खबर शेयर करते हुए कहा, ‘‘ लीजिए, मोदी-शाह जी का मुख्यमंत्री भी कथित तौर पर देशद्रोही बनकर संसद व सीएए का विरोध कर रहा है ! बर्खास्त क्यों नहीं कर दिया, जनाब?’’

इसे भी पढ़ें: भारत ने सीएए, एनआरसी को लेकर दुनिया भर में देशों से सम्पर्क किया: विदेश मंत्रालय

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष पर हमला बोलने से पहले अपने गिरेबाँ में तो झांकिए! हाथी के दाँत खाने के और दिखाने के और ?’’ सुरजेवाला ने जो खबर और एक ट्वीट शेयर किया उनके मुताबिक सोनोवाल ने कहा, ‘‘असम के पुत्र के तौर पर मैं यहां विदेशियों को नहीं बसने दूंगा। सर्वानंद सोनोवाल ऐसा नहीं होने देगा।’’ 

प्रमुख खबरें

जिंदगी के आखिरी सफर तक हमारी पहचान एक भारतीय के तौर पर होनी चाहिए : CM Yogi

Bihar: खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी करने के आरोप में दो जालसाज गिरफ्तार

Delhi: कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में घर के बाहर गोली चलाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

क्या शनिदेव का व्रत है जरूरी? जानें 2025 में व्रत रखने के सटीक नियम और फायदे