BJP सरकारों में MP महिला विरोधी अपराधों का बन गया है गढ़: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2018

नयी दिल्ली। मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची से बलात्कार की जघन्य घटना की भर्त्सना करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित प्रदेशों में यह राज्य महिला विरोधी अपराधों का गढ़ बन गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि मंदसौर की हैवानियत व बर्बरता दिल दहला देने वाली है। भाजपा के राज्य में मध्य प्रदेश,महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे जघन्य अपराधों का गढ़ बन गया है। लोगों का ग़ुस्सा जायज़ है।

पीड़ित परिवार के प्रति भाजपा के एक नेता द्वारा कथित तौर पर संवेदनहीनता दिखाने से जुड़ी खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना देने की बजाय,भाजपाई सांसद उनसे "धन्यवाद"माँग रहें है। यह बहुत ही शर्मनाक है। पार्टी ने कल भी इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा