राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस ने किया महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल: गिरिराज सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2018

रांची। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल अपने हमेशा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया पर उनकी नीतियों को उसने आजादी के बाद ही दफन कर दिया। राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने ये आरोप लगाये।

इसे भी पढ़ें: राममंदिर पर गिरिराज का SC से सवाल, आतंकियों के लिए रात में खुलता है कोर्ट लेकिन...

उन्होंने कहा जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने लोगों से अपील की, ‘खादी सिर्फ परिधान नहीं है अपितु वह एक विचार है। यदि आप एक खादी का उत्पाद खरीदते हैं तो उससे एक घर में दिया जलता है क्योंकि इस खरीद का पैसा सीधे किसी गरीब, बुनकर, कारीगर अथवा हस्तशिल्पी के घर जाता है।’ सिंह ने बताया कि मोदी की अपील के बाद वर्ष 2014-15 की खादी की कुल 811 करोड रुपये की बिक्री की तुलना में इस वर्ष इसमें तीन गुने का इजाफा हुआ है। अब तो स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र और कार्यालय जाने वाले लोग प्रधानमंत्री का अनुसरण कर करके बड़े शौक से खादी जैकेट पहनते हैं।

इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह की मांग, बदला जाए बिहार के शहरों का भी नाम

गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले समय में गौ माता एवं मांए मिलकर हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया स्वरुप प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि गोमूत्र खाद दस रुपये प्रति लीटर एवं गोबर से बनी खाद पांच रुपये प्रति किलो बिक रहा है। उन्होंने कहा कि जयपुर में एक शोध दल ने पाया है कि गोबर के लेप से पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से बचा जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Astrology Upay: महिलाओं के सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती हैं चूड़ियां, खरीदने व पहनने से पहलें जरूर जान लें ये नियम

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत