कांग्रेस उम्मीदवार का वघेला ने किया समर्थन, कहा- भाजपा को नहीं मिलेंगी 272 सीटें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2019

अहमदाबाद/वडोदरा। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राकांपा नेता शंकरसिंह वघेला ने गुरुवार को गांधीनगर से कांग्रेस उम्मीदवार सी. जे. चावड़ा का समर्थन किया। इसी सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं।

वडोदरा में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान वघेला ने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र में संप्रग-3 की सरकार बनेगी। कांग्रेस के पूर्व नेता वघेला साणंद से मौजूदा विधायक चावड़ा के समर्थन रैली कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: धर्म और आतंकवाद के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं मोदी: कुमारस्वामी

लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में कांग्रेस-राकांपा के बीच गठबंधन नहीं होने के बाद जनवरी में शरद पवार की पार्टी (राकांपा) में शामिल हुए वघेला चावड़ा का समर्थन कर रहे हैं। शाह पर निशाना साधते हुए वघेला ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि शाह को कैसे पता चला कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में ‘250 आतंकवादी’ मारे गए थे।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज