कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए चार उम्मीदवार और घोषित किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2023

कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को चार उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की। पार्टी उम्मीदवारों की सूची में कुल पांच नाम हैं, लेकिन पाटनचेरू विधानसभा सीट से उम्मीदवार बदला गया है। यहां से एन मधु मुदिराज के स्थान पर कट्टा श्रीनिवास गौड़ को टिकट दिया गया है।

चारमीनार से मुजीबल्ला शरीफ, मीरयालागुडा से बथुला लक्ष्मण रेड्डी, सूर्यापेट से राम रेड्डी दामोदर रेड्डी और तुंगातुरती से मंदुला सैमुअल को उम्मीदवार बनाया गया है। गत सोमवार को कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी।

उसमें सबसे प्रमुख नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का था जो कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस ने तेलंगाना की कुल 119 सीट में से 118 पर अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं। उसने एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए छोड़ी है। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली