कांग्रेस ने की भाजपा महासचिव विजयवर्गीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अधिकारियों को धमकी देने वाले बयान के लिये भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग शनिवार को पुलिस से की है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का इन्दौर के रेसीडेंसी इलाके की शुक्रवार की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें वह प्रशासन के अधिकारियों से कथित तौर पर कह रहे हैं, ‘‘हमारे संघ (आरएसएस) के नेता यहां है नहीं तो हम आज इन्दौर में आग लगा देते।’’ 

इसे भी पढ़ें: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने दिया जवाब

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और संघ के अन्य वरिष्ठ नेता संघ के सम्मेलन के लिये गुरुवार से इन्दौर में हैं। विजयवर्गीय के बयान पर विवाद होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल आज यहां प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने बताया, ‘‘ धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अशांति फैलाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उन्होंने साफ कहा कि यदि संघ के पदाधिकारी नहीं होते तो वे इन्दौर में आग लगा देते। विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व मंत्री है। इसलिये उनके इशारे पर पूरे प्रदेश में विध्वंसकारी घटनाएं हो सकती हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, जानिए कब पेश होगा आम बजट

धनोपिया ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, इन्दौर शहर में आग लगाने की धमकी देने तथा समूचे प्रदेश में शासन के विरुद्ध विध्वंसकारी घटनाओं को अंजाम देने की योजना के संदर्भ में विजयवर्गीय के खिलाफ तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग पुलिस से की है। दूसरी ओर भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार पक्षपात कर रही है और माफियाओं के खिलाफ अभियान के बहाने आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा