कांग्रेस ने तृणमूल की मान्यता रद्द करने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2016

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने चुनाव आयोग का रूख कर मांग की उस स्टिंग वीडियो के सामने आने के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस की मान्यता रद्द कर दी जाए जिसमें पश्चिम बंगाल में तृणमूल के एक उम्मीदवार को ऐसे क्षेत्रों में कथित तौर पर सिंडीकेट माफिया के साथ मिलकर काम करने की बात स्वीकार करते देखा जा रहा है जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

 

कांग्रेस के विधिक प्रकोष्ठ के सचिव के सी मित्तल ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को पत्र लिखकर कहा कि मीडिया ने कोलकाता में हाल ही में फ्लाईओवर गिरने के मामले में सिंडीकेट की ‘‘भूमिका’’ उजागर की है। मित्तल ने पत्र में उस स्टिंग ऑपरेशन की तरफ मुख्य चुनाव आयुक्त का ध्यान दिलाया जिसमें तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार को कथित तौर पर यह कहते देखा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ज्यादा पैसा सिंडीकेटों से ही मिलता है। मित्तल ने मांग की कि तृणमूल कांग्रेस की मान्यता रद्द कर दी जाए।

प्रमुख खबरें

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित